बालों वाली सुण्डी

बालों वाली सूण्डी यह छिटपुट कीट है और इसकी सूण्डी गहरे-भूरे रंग की होती है जिसके शरीर पर लम्बे-लम्बे बाल होते हैं।
अण्डे से निकलने के तुरन्त बाद बहुत सारी सूण्डियां इकट्ठी होकर पत्ते को निचली सतह से खाती हैं और उसे छलनी कर देती हैं।
बड़ी होने पर यह सारे पेड़ पर फैल जाती हैं और बहुत अधिक मात्रा में पत्तियों को खाती हैं जिससे शाखाएं पत्ती रहित हो जाती हैं।
ये सूण्डियां फलों को भी खाकर नुकसान पहुंचाती हैं जिससे उपभोक्ता ऐसे फलों को पसन्द नहीं करते।
यह कीट फल लगने के पूरे मौसम में सक्रिय रहता है।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

1.  छोटी सूण्डियों को एकत्र कर नष्ट करें।
2. 500 मि.ली. मोनोक्रोटोफास (नुवाक्राॅन/मोनोसिल) 36 डब्ल्यू. एस. सी.
या
एक किलोग्राम कार्बेरिल (सेविन) 50 घु.पा.
या
400 मि.ली. डाइक्लोरवास (नुवान) 76 ई.सी. को 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।