पक्षी

पक्षी जैसे चिड़िया, तोते व कौवे आदि भी फलों व सब्जियों को खराब करते हैं।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

1. इनको पक्षी उड़ाने वाले यंत्र से दूर भगाएं या खेत में मरा हुआ पक्षी टांग दें।
2. इनके अंडों और घोंसलों को अंडे देने के मौसम में नष्ट करें।
3. छोटे स्तर पर सब्जियों व फलदार पेड़ों को जाली से ढ़ककर भी बचाव किया जा सकता है।