सफेद चूर्णी रोग

सफेद चूर्णी  रोग पुष्प तथा पुष्पवृन्तों पर सफेद चूर्ण-सा छा जाता है जिसके कारण फूल तथा छोटे पनपते हुए फल गिर जाते हैं।
फलों का आकार छोटा रह जाता है।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

रोकथाम के लिए फल लगने के तुरन्त बाद 0.1 प्रतिशत (1 ग्राम 1 लीटर पानी) कैराथेन
या
0.1 प्रतिशत कैलिक्सिन या 0.2 प्रतिशत सल्फैक्स के घोल का छिड़काव करें और आवश्यकतानुसार 15 दिन के अन्तर पर दोहराएं।