टहनीमार रोग

टहनीमार रोग पत्तों पर गहरे भूरे-काले रंग के धब्बे बनते हैं।
टहनियां सूख जाती हैं व फलों पर भी धब्बे बन जाते हैं।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

दिसम्बर से जनवरी में रोगग्रस्त टहनियों को काटकर, कटे स्थानों पर बोर्डोपेस्ट लगाएं और फिर 0.3 प्रतिशत (3 ग्राम दवा 1 लीटर पानी) काॅपर आक्सीक्लोराइड के घोल का छिड़काव करें।