ब्लैक टिप या काला सिरा

ब्लैक टिप या काला सिरा रोग भट्टों की जहरीली गैस के कारण होता है।
फल सिरे से बेढंगे से लम्बे, पहले ही पक जाते हैं और एक सिरा काला हो जाता है जो आधे फल तक चला जाता है।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

फरवरी से अप्रैल में
बोरेक्स  0.6  प्रतिशत (6 ग्राम एक लीटर पानी) के दो छिड़काव फूल आने से पहले करें।
तीसरा छिड़काव फल बनने  के  बाद  0.3  प्रतिशत  काॅपर आक्सीक्लोराइड का करें।

जुलाई से सितम्बर में 
1. सभी बेढंगे फूलों के गुच्छे काट डालें।
2.पौधों को अच्छी तरह खाद दें।