फल गलन

फल गलन रोग में  फल के निचले वाले हिस्से में हल्के-भूरे रंग के धब्बे बनते हैं।
धब्बों के ऊपर छोटे-छोटे काले दाने के रूप में दिखाई देते हैं।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

रोकथाम के लिए काॅपर-आक्सी- क्लोराइड के 0.2 प्रतिशत घोल का छिड़काव करें।