रतुआ या लीफ रस्ट

रतुआ या लीफ रस्ट पत्तियों की निचली सतह पर नारंगी या भूरे रंग के छोटे-छोटे कील बनते हैं।
रोग से प्रभावित पत्तों का रंग भूरा या गहरा-भूरा हो जाता है।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

फफूंदनाशक मैन्कोजेब नामक दवा के 0.2 प्रतिशत घोल का छिड़काव करें।