फसल चक्र सम्बन्धी सुझाव

यदि दलहनी फसलों को फसल चक्र में अपनाया जाये तो अन्न की पैदावार बढ़ाने में दालों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। चूंकि मूंग कम अवधि की फसलें हैं, इनके उगाने में कम खर्च आता है व साथ ही जमीन की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है। इसलिए फसल चक्र में इनका महत्वपूर्ण स्थान है। खरीफ में परती (खाली) रहने वाली जमीन में मूंग की फसल लेने को प्रोत्साहन देना चाहिए।