खाद प्रबन्धन

मूंग की बिजाई के समय 6 से 8 कि.ग्रा. नाइट्रोजन (13 से 17.5 कि.ग्रा. यूरिया) व 16 कि.ग्रा. फास्फोरस (100 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट) आरम्भिक मात्रा के रूप में प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में पोरें। निम्न व मध्यम पोटास स्तर वाली जमीन में 8 कि.ग्रा. पोटास  (14 कि.ग्रा. म्यूरेट आफ पोटास 60 %) प्रति एकड़  डॉ से खरीफ मूंग की बिजाई के समय डाले |