खेत की तैयारी

मिट्टी 
अच्छे जल निकास वाली रेतीली दोमट मिट्टी, जिसमें जैविक पदार्थ की मात्रा ज्यादा हो तथा जिसका पी.एच. मान 6 से 8 के बीच हो, गुलाब के लिए उपयुक्त है।
खेत की तैयारी 
पौधे लगाने के  एक महीना पहले गोलाकार गड्डे बनाएं, जो एक दूसरे से 60 से 90 सैं.मी. की दूरी पर हों तथा जिनकी गहराई 60 से 75 सैं.मी. हो। इनका व्यास ट्रैक्टर के पीछे लगे गड्ढा बनाने वाले बरमे के व्यास के बराबर होगा जो 60 से 75 सैं.मी. तक हो सकता है।
अच्छी सड़ी हुई 5 किलोग्राम गोबर की खाद व 20 ग्राम बी.एच.सी. का मिश्रण प्रति गड्ढा भर कर पानी लगाएं।
ज्यादा क्षेत्रफल में गुलाब लगाने के लिए एक मास पहले 60 सैं.मी. चैड़ी व 60 से 75 सैं.मी. गहरी खाई  खोद कर उसे ऊपरलिखित अनुपात वाले खाद के मिश्रण से भर कर पानी लगाएं। अगर मिट्टी भारी हो तो ऊपर की दस सैं.मी. तह में रेत मिलाएं।