खरपतवार नियन्त्रण

निराई तथा गोड़ाई

तोरिया में व्हील हैंड होसे बिजाई के तीन सप्ताह बाद एक गोड़ाई तथा सरसों व राया में दो गोड़ाइयां बिजाई केतीन तथा पांच सप्ताह बाद अवश्य करें।

राया में मरगोजा परजीवी खरपतवार का नियंत्रण:

मरगोजा (ओरोबैंकी)परजीवी खरपतवार केनियंत्रण के लिए राऊंडअप/ग्लाईसेल (ग्लाईसोफेट 41% एस. एल.)की 25 मि.ली.मात्रा प्रति एकड़ बिजाईके 25-30 दिन बाद व 50 मि.ली.मात्रा प्रति एकड़ बिजाईके 50 दिन बाद 125-150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

ध्यान दे :

छिड़काव हमेशा फ्लैट फैन नोजल नैपसैक स्प्रेयर से ही करें।

अगर इस खरपतवारनाशक का सही समय पर सही मात्रा में उपयोग किया जाए तो इससे सरसों की फसल को भी नुकसान हो सकता है। इसलिए फसल पर दोबारा पर ज्यादा मात्रा में छिड़काव न करें।

ध्यान रखें कि छिड़काव के समय या बाद में खेत में नमी का होना जरूरी है। इसके लिए छिड़काव से 2-3 दिन पहले या बाद में सिंचाई अवश्य करें।

सुबह के समय पत्तों पर ओस/नमी बनी होती है तब भी छिड़काव करें।