नर्सरी लगाते समय बीज उपचार

सामान्य उपचार

10 ग्रामकार्बेन्डाजिम (बाविस्टीन) या2.5 ग्राम पौसामाइसिन या 1 ग्राम स्ट्रैप्टोसार्इक्लिन को 10 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 से 12 किलो बीज 24 घंटे तक भिगोयें। इसके बाद बीज को छाया में पक्के फर्श या बोरी पर ढेर के रूप में डालें व गीली बोरी से 24-36 घंटे तक ढक दें। समय-समय पर पानी छिड़क कर बीज को गीला रखें ताकि अंकुरण हो सके।

सूत्रकृमि उपचार

नर्सरी में 3-4 ग्राम कार्बोफ्यूरान (फ्यूराडान 3-जी) प्रति वर्गमीटर का प्रयोग करें