पौध का खेत में पौधारोपण

पौधरोपण का समय :

बासमती चावल की रोपार्इ जुलार्इ के पहले पखवाड़े में करना सर्वोत्तम है।

पौधारोपण के लिए पौध की आयु :

बासमती चावल की पौध पर जब 5-6 पत्ते जायें या वह 25-30 दिन की हो जाये तो वह पौधरोपण के उपयुक्त होती है।

पौधारोपण विधि :

पौध उखाड़ने के पहले पौध शय्या की सिंचार्इ करें। कीचड़ आदि साफ करने के लिए पौध को आराम से पानी से धोयें। अच्छी तरह तैयार एवं गारायुक्त खेत में 20x15 सैं.मी. की दूरी पर 2-3 पौध इकट्ठी लगायें। पौध 2-3 सैं.मी. से अधिक गहरी लगायें।