निम्लीबू का लीफ माईनर

लीफ माईनर भी नींबू के पत्तों को नुकसान पहुंचाने वाला एक प्रमुख कीट है। 
हल्के पीले रंग की बिना पैर वाली इसकी सूण्डियां, मुलायम पत्तियों की दोनों सतहों पर चांदी की तरह चमकीली और टेढ़ी मेढ़ी सुरंगें बनाती है । 
प्रकोपित पत्तियां तथा टहनियां कुरूप होकर सूख जाती है । 
प्रकोपित पत्तियों पर फफूंदी व कोढ़ जैसी बीमारियां हो जाती हैं।
मौसमानुसार ये सूण्डियां 5-30 दिन तक सुरंगों के अन्दर रह कर पत्तियों को खाती हैं। इनका प्रकोप बसंत और मई से अक्तूबर के महीनों में ज्यादा होता है।
साल भर में इस कीट की लगभग 12 पीढ़ियां होती हैं । 
इसका प्रकोप मुलायम व रसदार पत्तियों पर अधिक होता है तथा नर्सरी में इसके प्रकोप से पूरा पौधा ही नष्ट हो जाता है।

नियन्त्रण एवं सावधानियां 
लीफ माईनर की रोकथाम भी निम्बू का सिल्ला कीट के लिए नियन्त्रण हेतु  स्प्रे से किया जा सकता है |
 

750 मि.ली. आक्सीडेमेेटान मिथाइल (मैटासिस्टाक्स) 25 ई.सी. 
या 
625 मि.ली. डाइमेथोएट (रोगोर) 30 ई.सी. 
या  
500  मि.ली.  मोनोक्रोटोफास (न्यूवाक्रान/मोनोसिल) 36 डब्ल्यू.एस.सी. 
को 500 लीटर पानी में प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़कें।

नोट: 
1.परागीकरण करने वाले कीटों की रक्षा हेतु फूल आने के समय कीटनाशक दवाओं का छिड़काव न करें।
2.नींबू जाति के सभी वृक्षों व बाड़ की झाड़ियों पर छिड़काव न करें।