सिंचाई

अच्छे बीज जमाव के लिए पलेवा करना अति आवश्यक है।
बाद की सिंचाई गर्मियों में 5-7 दिन के अन्तराल पर करें।
वर्षा की मात्रा के अनुसार यह अन्तराल 8-10 दिन तक बढ़ाया जा सकता है। फूल आने और फल लगने की अवस्था में सिंचाई अत्यन्त आवश्यक है।

खेत को खरपतवार मुक्त रखें। नत्रजन की खाद लगाने के पश्चात् पौधों के साथ मिट्टी चढ़ाना आवश्यक है।