बिजाई का समय, विधि व बीज की मात्रा

बिजाई का समय

कद्दू पेठा की ग्रीष्म ऋतु की फसल की बिजाई फरवरी-मार्च में और वर्षा ऋतु की जून-जुलाई में होती है।

बिजाई की विधि

बीजों की बिजाई 3 मीटर चैड़ी उठी हुई बीज शैय्या के दोनों किनारों पर 60 सैं.मी. की दूरी पर की जाती है।

 बीज की मात्रा 
प्रति एकड़ 1.5-2.0 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त रहता है।