बाजरा में सफेद लट का नियंत्रण व सावधानियां

       वृक्षों पर इकट्ठे हुए प्रौढ़ भूण्डों को वर्षा के बाद पहली दूसरी रात्रि को वृक्ष हिलाकर नीचे गिरा कर एकत्र करें उन्हें मिट्टी के तेल के घोल में डालकर नष्ट कर दें। यदि यह कार्य सामूहिक अभियान चलाकर किया जाये तो सर्वोत्तम है।

       प्रौढ़ भूण्डों को मारने के लिए पहली,दूसरी तीसरी वर्षा होने के बाद (उसी दिन या एक दिन बाद) खेतों में खड़े वृक्षों पर 0.04% मोनोक्रोटोफास 36 एस.एल. या 0.05%क्विनलफास 25 .सी.का छिड़काव करें।