बाजरा में सफेद लट के लक्षण

बाजरा में सफेद लट अंग्रेजी के अक्षर सी‘(C) के आकार की होती है जो बाजरे की जड़ों को काटकर नुक्सान करती है यह सफेद रंग की लट जिसका मुंह भूरे रंग का होता है  इसके प्रौढ़ भूरे हल्के-भूरे रंग के होते हैं जो मानसून की पहली वर्षा के बाद शाम को अंधेरा होने पर जमीन से निकलते हैं और आसपास के वृक्षों पर इकट्ठे होकर पत्तों को खाते हैं तथा सुबह होने से पहले वापिस जमीन में चले जाते हैं।  ग्रसित पौधे पीले होकर सूख जाते हैं। कभी-कभी इस कीड़े का प्रकोप बाजरे की अगेती फसल (यदि मानसून पूर्व की बारिश हुई हो) में भी हो जाता है।