जड़ गांठ रोग

जड़ गांठ रोग 
 प्रभावित पौधे पीले तथा बौने दिखते हैं तथा जड़ों में गांठें बन जाती हैं।

रोकथाम एवं सलाह 
बचाव के लिए लगातार उन्ही खेतों में भिण्डी, टमाटर, मिर्च व कद्दू वर्गीय सब्जियों की काश्त न करें। गर्मियों में 2-3 गहरी जुताई करें व खेत खुला छोड़ दें।
इस सूत्रकृमि के नियन्त्रण के लिए ट्राईकोडर्मा विरिडी 2.5 किलोग्राम प्रति हेक्टयर की डॉ से फसल की बिजाई के समय मिलाये |