पीत सिरा मोजैक या पीला रोग (सफेद मक्खी से फैलने वाला विषाणु रोग)

सफेद मक्खी से फैलने वाला विषाणु रोग

पत्तों की शिरायें पीली हो जाती हैं व बाद में सारे पत्ते पीले पड़ जाते हैं।
फल पीले व कम लगते हैं |

रोकथाम एवं सलाह

वर्षा उपहार या हिसार उन्नत या पी-7 किस्म बोयें क्योंकि इनमें रोग कम लगता है।
कीटनाशक दवाइयों के नियमित छिड़काव द्वारा रोग फैलाने वाले कीड़े नष्ट करें और रोगी पौधों को शुरू से ही निकालते रहें।