खाद एवं उर्वरक

खाद एवं उर्वरक
10-12 टन गोबर या कम्पोस्ट की सड़ी खाद प्रति एकड़ की दर से खेत की तैयारी के समय डालें व 50 कि.ग्रा. नाइट्रोजन, 15 किलोग्राम फास्फोरस और 10 किलोग्राम पोटाश प्रति एकड़ की आवश्यकता होती है।
नाइट्रोजन की आधी मात्रा, फास्फोरस व पोटाश की कुल मात्रा पौध लगाते समय या गंठियों की रोपाई के लिए डोलियां बनाने से पहले दें।
शेष आधी नाइट्रोजन दो बार में 30-30 दिन के अन्तर पर लगाएं।