चुरडा व अष्ठपदी

 चुरडा व अष्ठपदी 

यह दोनों जीव पत्तों से रस चूसते हैं जिससे पत्ते पीले पड़ जाते हैं।
पौधे कमजोर हो जाते हैं।
यह मरोड़िया रोग भी फैलाते हैं।


रोकथाम 
चुरड़ा:
400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. का छिड़काव 200-250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ 15-20 दिन के अन्तर पर करें।
अष्ठपदी:
300 मि.ली. प्रैम्पट 20 ई.सी. (फैनपरोपैथ्रिन 15% +
 पाइरिपरोक्सीफेन 5%) प्रति एकड़ को 200 लीटर पानी में मिलाकर फूल आने से पहले छिड़काव करें व 10-12 दिन के अंतर पर 2-3 बार दोबारा छिड़काव करें।