दीमक

दीमक के लक्षण
हल्के भूरे रंग के कीट (वर्कर) जमीन में रहकर जड़ों व तनों को काट देते हैं। पौधे मुरझाकर सूख जाते हैं। अधिक प्रकोप सितम्बर से नवम्बर तथा फरवरी-मार्च में होता है |

रोकथाम /सावधानियां 

1. पिछली फसल के अवशेष व ठूँठों को निकाल दें।
2. गोबर की कच्ची खाद का प्रयोग न करें।