गंधी बग या मलंगा

इस कीड़े के शिशु वयस्क, बालियों में बन रहे कच्चे दानों में से रस चूसते हैं, जिसके कारण बालियों में दाना नहीं बनता। इस का व्यस्क तीखी गंध छोड़ता है।

अनुकूल मौसम : तापमान 28 डिग्री से 30 डिग्री सैल्सियस हवा में नमी 70% से अधिक तथा सूर्य की चमक 6-8 घंटे

रोकथाम: 10 किलोग्राम प्रति एकड़ मिथाइल पैराथियान 2प्रतिशत धूड़ा धूड़ें।