धान की जड़ की सूण्डी

इस कीड़े की सूण्डियां जमीन में जड़ों को जुलार्इ से अगस्त तक खाती हैं जिस के कारण पौधे पीले हो जाते हैं, फुटाव कम होता है और वे छोटे रह जाते हैं।

रोकथाम

10 किलोग्राम कार्बेरिल 4-जी या 10 किलोग्राम सेविडाल 4-जी या 10 किलोग्राम कार्बोफ्यूरान (फ्यूराडान) 3-जी या 4 किलोग्राम फोरेट (थाइमेट) 10-जी प्रति एकड़ डाले | दवार्इ एकसार डालने के लिए इनमें यूरिया खाद मिला लें।