उत्पादन बढाने के लिए अन्य उपयोगी सलाह

  • खेत को अच्छी प्रकार से तेयार करें 
  • उन्नत व रोगरोधी किस्मों को लगायें।
  • समतल खेतों की बजाये मेढ़ों पर बिजाई को वरीयता दें। 
  • दुधिया तथा गुम्फावस्था के समय सिंचाई अवश्य करें। 
  • समय समय पर खरपतवार नियन्त्रण करें। 
  • बेबी कार्न के लिए 44000(लाइन से लाइन 60 सेंटीमीटर व पौधे से पौधे की दुरी 15 सेंटीमीटर) पौधे प्रति एकड़ तथा स्वीट कार्न के लिए लगभग 26000पौधे प्रति एकड़ सुनिश्चित करे। 
  • संकर मक्की का बीज प्रति वर्ष नया खरीदना चाहिए। 
  • खाद की सिफारिश की गई मात्रा डाले।