पत्तों का जीवाणु रोग

पत्तों का जीवाणु रोग : पत्तों की सतह के नीचे छोटे-छोटे जलसिक्त बिन्दु से नजर आते हैं जिनके आसपास के तन्तु गल जाते हैं।
रोकथाम: फसल पर काॅपर आक्सीक्लोराइड की 600-800 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।