फल का गलना व टहनीमार रोग
लक्षण :

यह एक फफूँद से होता है। फलों पर भूरे रंग के धब्बे पड़ने के बाद वे गलने लग जाते हैं। टहनियां ऊपर से सूखने लग जाती हैं।
रोकथाम
थाइरम या कैप्टान या एमीसान 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम के हिसाब से बीज का उपचार करें। 400 ग्राम काॅपर आक्सीक्लोराइड या जिनेब या इण्डोफिल एम-45 को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से 10-15 दिन के अन्तर पर छिड़कें।