पौधे तैयार करना

पौधे तैयार करना  :
गुलदाउदी के पौधे को हम शीर्ष कटिंग द्वारा तैयार करते हैं।
फरवरी-मार्च में सकर्स को नर्सरी में 30 x 30 सैं.मी. की दूरी पर लगाएं। कटिंग तैयार करने का सही समय जून-जुलाई है।
6 से 8 सैं.मी. शाखाओं को काट लें तथा ऊपर से तीन-चार पत्तियों को तोड़ दें तथा इन्हें नहरी रेत में लगाएं। कटिंग को ऊपर उठी हुई क्यारियों या गमलों में लगाएं। इन्हें धूप से बचाएं और सुबह-शाम सिंचाई करें।
4 सप्ताह के बाद ये खेत में लगाने के लिए तैयार हो जाएगी।

पौधे लगाने का समय एवं दूरी :
(1) फरवरी-मार्च (सर्कस द्वारा)
(2) जुलाई-अगस्त (कटिंग द्वारा)
पौधे से पौधे का फासला - 30 सैं.मी.पंक्ति से पंक्ति का फासला - 30 सैं.मी.