खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
सड़ी गोबर की खाद:40 टन प्रति हैक्टेयर,यूरिया:600 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर,सिंगल सुपर फास्फेट:1250 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर,म्यूरेट आफ पोटाश:160 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर
सिंगल सुपर फास्फेट की जगह अगर डी. ए. पी. प्रयोग में लाना हो तो सिंगल सुपर फास्फेट की मात्रा का 1/3 भाग डालें तथा यूरिया की मात्रा का पांचवा हिस्सा कम कर लें।सारी सड़ी गोबर की खाद, फास्फोरस, पोटाश व 1/3 भाग नत्रजन को मध्य-अक्तूबर में, पौधे खेत में लगाने से पहले डालें तथा नत्रजन की बाकी बची मात्रा पौधे लगाने के पांच सप्ताह बाद डालें।