फूलों की तुड़ाई एवं पैकिंग

फूलों की तुड़ाई एवं पैकिंग:दूर की मण्डी में भेजने के लिए जब पुष्प डंडी पर सबसे पहली कली रंग बदलने लगे तब काटें। नजदीक की मण्डी में भेजने के लिए पहले फूल का खिलना शुरू होने पर पुष्पडंडी को काटें। पुष्पडंडियों को डिब्बा बन्दी करने से पहले 400 पी.पी.एम. (400 मिलीग्राम प्रति लीटर) की दर से 8HQS+3 प्रतिशत शक्कर के घोल में तीन घण्टों के लिए डुबोएं। मण्डियों में भेजने के लिए गत्ते के डिब्बे में बण्डल बनाकर भेजना चाहिए।