पत्ता लपेट सूंडी

पत्ता लपेट सूंडी लीची के साथ-साथ यह कीट जामुन, आड़ू और अमरूद के पत्तों को भी नुकसान पहुंचाता है।
इस कीट की सूंडी हरे रंग की होती है जिसका धड़ व सिर काले रंग के होते हैं।
सूंडी कोंपलों और कलियों को जोड़ देती है और अन्दर रहकर खाती है। विकसित सूंडी पत्तों को प्रायः चैड़ाई के बल लपेटकर अन्दर रहकर किनारों से खाती है।
भीषण प्रकोप होने पर नया फुटाव इस सूंडी द्वारा नष्ट हो जाता है और पैदावार काफी प्रभावित होती है।
कभी-कभी सूंडी नये फलों को भी हानि पहुंचाती है।
यह कीट अप्रैल से अक्तूबर तक सक्रिय रहता है और इसकी कई पीढ़ियां होती हैं।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

1250 मि.ली. क्लोरपाईरीफास (डरसबान) 20 ई.सी.
या
500 मि.ली. मैलाथियान (सायथियान) 50 ई.सी.

को 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।