हिसार आनंद डीएच 5

हिसार आनंद के पौधों में शाखायें अधिक निकलती हैं तथा झाड़ीनुमा बढ़ती है।
यह मध्य पछेती किस्म है तथा पत्ती व दानों के लिए उपयुक्त है।
पौधों के तनों का रंग हल्का बैंगनी है जो फसल पकते समय फूल आने पर हल्का हरा हो जाता है।
इसके गुच्छे बड़े, अधिक व मोटे दानों वाले होते हैं।
दाने भूरे-हरे रंग के, जिनकी पैदावार 7-8 कविन्टल  प्रति एकड़ हो जाती है