बिजाई की विधि

आमतौर पर बिजाई 2 मीटर चैड़ी उठी हुई क्यारियों के किनारे पर करें।
पौधों के बीच 60 सैं.मी. की दूरी रखें।
एक स्थान पर 2-3 बीज बोएं।

अगेती फसल के लिए पाॅलिथीन के लिफाफों में खरबूजे की पौध तैयार करना
 जनवरी महीने में पाॅलिथीन के लिफाफों में बिजाई करके अगेती फसल ली जा सकती है।
इसके लिए 15x10 सैं.मी. के लिफाफे उपयुक्त रहते हैं।
लिफाफों के नीचे की तरफ 2-3 छेद कर दें।
इन लिफाफों में मिट्टी और गोबर की खाद बराबर मात्रा में मिलाकर भर दें।
मुर्गी की खाद इसके लिए प्रयोग न करेें, क्योंकि यह अंकुरण पर विपरीत प्रभाव डालती है। हर लिफाफे में 2-3 बीज बोएं और उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें जहां धूप और हवा लगे व सर्दी से बचाव हो सके। लिफाफों की फव्वारे से आवश्यकतानुसार नियमित सिंचाई करें। जब पौध 30-40 दिन की हो जाये उसकी रोपाई कर दें|