अष्टपदी (रेड माइट)

आठ टांगों वाली रेड माइट आंखों से साधारणतया नहीं दिखती। यह पत्तों की निचली तरफ जाले में पलती है। इनके द्वारा रस चूसने की वजह से पत्तों पर लाल लम्बी धारियां पड़ जाती हैं। इसका आक्रमण अप्रैल से जून में अधिक देखा जाता है।