काली कीड़ी की रोकथाम

ü  मोढ़ी फसल में इस कीट की रोकथाम के लिए मध्य मई तक प्रति एकड़ 400 मि.ली. फेन्थोएट (एलसान/फैंडाल 50 .सी.) या 400 मि.ली. क्लोरपाइरीफास (डर्सबान) 20 .सी. को 400 लीटर पानी में घोल कर फुट या राकिंग पम्प से छिड़काव करें।

सावधानियां /ध्यान रखें

ü  कीटनाशक का गोभ के अन्दर पहुंचना जरूरी है ताकि दिन के समय इनमें छुपे काली कीड़ी के शिशु प्रौढ़ खत्म हो जाएं।

ü  कीटनाशक के घोल में दस किलो यूरिया प्रति एकड़ मिलाने से फसल को लाभ मिलता है।

ü  अगर यह कीट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ हो तो 25 से 30 दिन बाद दूसरा छिड़काव करें।

ü  बौअड़ फसल पर इस कीट का हमला होने पर भी मई -जून में इसकी रोकथाम ऊपर बतलाये गये ढंग से अवश्य कर लें नहीं तो सूखे की  अवस्था  में  यह  कीट सितम्बर-अक्तूबर तक फसल को नुकसान पहुंचा सकता है।