दीमक

  •  दीमक के मटमैले भूरे रंग के पंखरहित प्रौढ़ बच्चे मिट्टी की सुरंग अथवा बाम्बी में रहते हैं। 

  • बिजार्इ के तुरन्त बाद ही दीमक बीज की आंखों सिरों को खोखला कर देती हैं। ये फुटाव पश्चात् पौधों के जमीन के अन्दर के भाग को खाती हैं, जिससे पौधे सूख जाते हैं खींचने पर जमीन से आसानी से निकल आते हैं। 

  • बरसात उपरान्त गन्ना फसल पर आक्रमण से पत्ते पीले पड़ कर सूख जाते हैं बाद में पूरा गन्ना ही सूखकर गिर जाता है।