डाऊनी मिल्ड्यू

 डाऊनी मिल्ड्यू

छोटे पिन के आकार के अनेक धब्बे बनते हैं जो बाद में आपस में मिलकर बड़ा रूप ले लेते हैं और उनका रंग पीला अथवा हल्का भूरा हो जाता है।
अत्यधिक रोग-ग्रस्त पत्तियां सूख जाती हैं, रोग की उग्र अवस्था में फूल भी भूरे हो जाते हैं।
असामयिक बारिश रोग की उग्रता बढ़ाने में सहायक है।

रोकथाम 

रोग के लक्षण दिखाई  देने पर 400 ग्राम प्रति एकड़ मैन्कोजेब/इण्डोेफिल एम-45 को 200 लीटर पानी में मिलाकर लगभग 10-12 दिन की अवधि पर 3-4 छिड़काव करें। कोई चिपकने वाला पदार्थ, जैसा कि प्याज की बीमारी में बताया गया है, अवश्य मिलायें।