पौध की बिजाई का समय

पौध की बिजाई का समय 

अगेती फूलगोभी के लिए पौधशाला (नर्सरी) में बिजाई मई-जून में तथा पौधरोपण जून-जुलाई में किया जाता है।

मध्यम मौसम की फूलगोभी के लिए पौधशाला में बिजाई मध्य जुलाई से अगस्त के पहले सप्ताह तक का समय उत्तम है।
पौध-रोपण अगस्त से मध्य सितम्बर में किया जाता है।

पछेती किस्मों के लिए क्यारियों में बिजाई अक्तूबर से नवम्बर के पहले सप्ताह तक और पौध रोपाई नवम्बर से दिसम्बर में की जाती है।

उत्स्फूटन या बटनिंग (छोटे फूल) को रोकने के लिए सिफारिश की गई किस्मों की उचित समय पर बिजाई करें।