फल छेदक सुंडियां

फल छेदक सुंडियां

ये सूण्डियां फलियां शुरू होने पर आती हैं।
सूण्डियां फलियों में छेद करके दानों को खा जाती हैं।

रोकथाम 

60 मि.ली. साइपरमेथ्रिन 25 ई.सी./150 मि.ली. साइपरमेथ्रिन 10 ई.सी. को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ में छिड़काव करेें। आवश्यकता पड़े तो अगला छिड़काव 15 दिन के अन्तर पर करें।