पंजाब 89

  पंजाब 89
यह मटर की मध्यम किस्म है। जिसके पौधे दर्मियाने आकार के व अच्छी बढ़वार वाले होते हैं।
यह किस्म 85-90 दिन में पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।
फलियां हरी, चमकीली व दानों से भरी हुई होती हैं।
फलियों में दानों की संख्या 9-10 होती है।
फलियों के दाने स्वाद व मीठे होते हैं।
हरी फलियों की औसतन पैदावार 50-60 क्विंटल प्रति एकड़ है।