आर्द्रगलन रोग

आर्द्रगलन रोग लक्षण
यह पौधशाला (नर्सरी) की बहुत गंभीर बीमारी है। इस रोग से पौधे अंकुरण से पहले और बाद में भी मर जाते हैं।
रोकथाम 
बिजाई से पहले बीज का उपचार 2.5 ग्राम एमीसान या कैप्टान या थाइरम दवाई एक किलो बीज में मिलाकर करें।
उगने के बाद पौधों को गिरने से बचाने के लिए 0.2 प्रतिशत (2 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में) कैप्टान के छिड़काव से नर्सरी की सिंचाई करें।