कटुआ सूण्डी

      कटुआ सूण्डी बहुभक्षी कीट की सूण्डी उगते हुए पौधों को तने के बीच में अथवा बढ़ते हुए पौधों की शाखाओं को काटकर नुकसान पहुंचाती है।

रोकथाम :
  • 80 मि.ली. फेनवालरेट 20 र्इ.सी. या 50 मि.ली. साइपरमैथरिन 25 र्इ.सी. या 150 मि.ली. डैकामैथरिन  2.8 र्इ.सी. को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें अथवा 10 किलोग्राम 0.4% फैनवालरेट धूड़ा प्रतिएकड़ के हिसाब से आवश्यकतानुसार धूड़ें।