खाद की मात्रा

(मिट्टीपरीक्षण के आधार पर खाद दें)

नाइट्रोजन 72 किलोग्राम /एकड़   या यूरिया (46%) 156 किलोग्राम /एकड़

फास्फोरस 24 किलोग्राम /एकड़ या सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 150 किलोग्राम /एकड़

पोटाश    24 किलोग्राम /एकड़ या म्यूरेट ऑफ पोटाश (60%) 40 किलोग्राम /एकड़

जिंक सल्फेट (21%) 10 किलोग्राम /एकड़

नोट : नाइट्रोजन की एक तिहाईमात्रा, फास्फोरस, पोटाश व जिंक सल्फेटकी पूरी मात्रा बिजार्इ के समय व शेष बची नाइट्रोजन दो बार में एक तिहाई मात्रापौधे घुटनों तक उग आने पर खड़ी फसल में तथा बाकी बची एक तिहाई मात्रा 50 प्रतिशतझन्डे आने से पहले दें।

यदि किसी कारणवश बिजार्इ करते समय जिंकसल्फेट न डाला जा सका हो 3 छिड़काव (0.5%जिंक सल्फेट+0.25%बुझा चूना) करने चाहिएं - पहला छिड़काव बिजार्इके एक महीने बाद करें, बाकी दो छिड़काव 10-10दिन के अन्तर पर।