किन्नो

किन्नो के  फल मध्यम, गोल या चपटापन लिए हुए नारंगी रंग के, फल का वजन 125-175 ग्राम होता है।
पकने पर छिलका पतला, नर्म, चमकदार,सख्त तथा चिपका हुआ।
गूद्दा गहरा नारंगी, पीला, रस 40-45 प्रतिशत, सुगन्ध बहुत अच्छी, घुलनशील तत्व (मिठास) 9-12 प्रतिशत, खटास 0.75-1.2 प्रतिशत (सिट्रिक एसिड) होता है।
फल 15 जनवरी तक पकता है।
उत्पादन 80-100 कविन्टल  प्रति एकड़ है, जो छः वर्ष की उम्र के पश्चात् होते हैं।