बारामासी निम्बू

बारामासी निम्बू 
फल मध्यम गोल तथा थोड़े चपटे आकार के जिनका औसत वजन 80 ग्राम प्रति फल होता है।
छिलका पतला (0.24 सैं.मी.), रस की मात्रा 45 प्रतिशत, कुल घुलनशील तत्व (मिठास) 7 प्रतिशत व खटास 3.5 प्रतिशत होती है।
फल पकने का समय जुलाई से अगस्त और फरवरी-मार्च होता है।
फसल 55-60 कि.ग्रा. प्रति पौधा (जुलाई-अगस्त) आती है।