चने की फसल के लिए उपयुक्त भूमि

चना अच्छे जल निकास वाली दोमट रेतीली तथा हल्की मिट्टी में अच्छा होता है। खारी कल्लर वाली मिट्टी इसके लिए अच्छी नहीं होती। इसे ऐसी मिट्टी में नहीं बोना चाहिए जिनका पी.एच.मूल्य 8.5 विद्युत चालकता 0.8 डैसीसाइमन/मीटर से अधिक हो। सेम वाली जमीन भी इसके लिए ठीक नहीं,यहां तक कि जहां पानी की सतह ऊपर हो,वह मिट्टी भी इसके लिए ठीक नहीं रहती।