बिजाई का तरीका

      ऐसी भूमिजिसमेंपर्याप्त नमी होवहाँ चने की बिजार्इपंक्तियों में 30 सैं.मी. तथा हल्की से मध्यम भूमि में,जहाँ नमी कम हो,वहाँपंक्तियों में 45सैं.मी. की दूरी पर,सीडड्रील या पोरा विधिसे करें।

·        ऐसे शुष्क क्षेत्रों में जहाँ बाजरे की फसलके बाद चने की फसल ली जाती हो वहाँ नमी आमतौर पर हल्की से मध्यम दर्जे की होती है।ऐसी स्थिति में चने की बिजार्इ चौड़ी पंक्तियों (45 सैं.मी.) मेंकरें।

·        चने की बिजार्इ दोहरी पंक्ति (30/60सैं.मी.) में भी की जाती है। दो पंक्तियों के बीच कीदूरी 30 सैं.मी. तथा दोहरी कतारों में आपसी दूरी 60 सैं.मी. रखें। इससे निरार्इ-गोड़ार्इव अन्य कृषि क्रियाओं के करने में सुविधा रहती है। इससे परम्परागत ढंग से बिजार्इकी अपेक्षा पैदावार भी अधिक मिलती है।