बीज उपचार

बिजाई के समय दीमक का उपचार:

·        दीमक की रोकथाम के लिए 10किलोग्राम जौ के बीज को 600 मि.ली.क्लोरपाइरीफॉस 20र्इ.सीसे उपचारित करें। इस  कीटनाशकको पानी में मिलाकर 12.5 लीटर घोल बनालें। फिर बीज को एकसार फर्श पर बिछा दें और यह घोल ऊपर से छिड़क दें। बीज को हिला दें ताकि यह घोल सब बीजों को लग सके।उपचारित बीज को रात भर सूखने के बाद ही बोयें।

खुली कांगियारी (लूज स्मट) से बचाव के लिए बीजोपचार :

  • वीटावैक्स या बाविस्टिन 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से सूखा उपचार कर बिजाई करें ।