फल गलन (विगलन)

फल गलन (विगलन)

फलों के ऊपर भूरे या गहरे भूरे रंग के धब्बे बनते हैं।
कभी-कभी फल फट जाते हैं।
धब्बों के ऊपर कई प्रकार के हरे, काले या सफेद फफूंद की वृद्धि होती है।
रोगग्रस्त फलों में विगलन होने लगता है।
एस्परजिलस, राइजोपस तथा पेनिसिलियम नामक फफूंदों द्वारा यह रोग होता है।

नियन्त्रण एवं सावधानिया

रोकथाम के लिए मैन्कोजेब या काॅपर आक्सीक्लोराइड  नामक  दवा  के 0.2 प्रतिशत घोल का, रोग के लक्षण दिखाई देने पर 15 दिन के अन्तर पर दो बार छिड़काव करें।
फल की तोड़ाई छिड़काव के 4-6 सप्ताह बाद करनी चाहिए।

अगर फल फटते हों तो बौरक्स के 0.3 प्रतिशत (3 ग्राम प्रति लीटर पानी)  घोल का छिड़काव करें।